नई दिल्ली : भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। राहुल ने अपनी यात्रा में तब तक 113 बार सुरक्षा नियमों को तोड़ा है। सीआरपीएफ ने अपनी एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी है।

सीआरपीएफ ने अपने जवाब में कहा कि 2020 के बाद से राहुल गांधी की ओर से सुरक्षा प्रोटोकॉल का 113 बार उल्लंघन देखे गए हैं और उन्हें इस बारे में समय-समय पर सूचित किया गया है। सीआरपीएफ ने इसी के साथ कहा कि हमले ये भी बताया था कि भारत जोड़ो यात्रा के दिल्ली चरण के दौरान राहुल ने सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है।

सीआरपीएफ ने अपने जवाब में यह भी कहा कि राहुल गांधी के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। राहुल के दौरे के दौरान सीआरपीएफ द्वारा राज्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय के साथ ये सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सीआरपीएफ ने कहा कि सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया है और दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की थी।

27 दिसंबर को ही कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस का कहना रहा कि राहुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, इसलिए भारत जोड़ो यात्रा में राहुल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। सबने देखा है कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी स्वतंत्र होकर पैदल चलते हैं। कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता यात्रा में साथ होते हैं। हालांकि भीड़ में भी सीआरपीएफ के अधिकारी राहुल के लिए घेरा बनाते हैं, लेकिन अनेक बार राहुल गांधी सुरक्षा घेरे को तोड़ कर अनजान लोगों से मिलते हैं। ऐसे में राहुल की सुरक्षा को खतरा हो जाता है। इसलिए कांग्रेस की आशंका जायजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner