पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से आज (रविवार) को पटना के गांधी मैदान में जनविश्वास रैली आयोजित की गई थी। इस रैली में राजद के अलावा कांग्रेस, सपा, सीपीआई समेत विपक्ष के लगभग कई बड़े नेता पहुंचे थे। गांधी मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निजी हमला कर दिया। भीड़ के सामने उन्होंने कहा कि क्या है यह मोदी? वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू राम कहकर संबोधित किया।

गांधी मैदान में परिवारवाद का बचाव करते हुए लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर हमला करते हैं। पहले यह बताएं कि उनके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं है? अरे मुझे तो लगचा है कि वह तो (नरेंद्र मोदी) हिंदू भी नहीं हैं। क्योंकि हिंदू परिवार में जब किसी सदस्य का निधन होता है तो बाल-दाढ़ी का मुंडन कराता है। लेकिन नरेंद्र मोदी की मां का जब देहावसान हुआ तो बाल भी नहीं मुड़वाया। बोलो क्यों नहीं बाल दाढ़ी छिलवाया।

जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर देश भर में नफरत फैलाने का काम करते हैं। भाजपा वाले राम रहीम के बंदों के बीच भेदभाव करते रहते हैं। वहीं, अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इतने दिनों से भगवान जी बिना प्राण प्रतिष्ठा के ही थे क्या जो मोदी ने उनमें प्राण डाल दिया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner