कटक : रामबिलास शर्मा सेवा स्मृति संसद के सभापति मनोज शर्मा ने एक सच्चे समाज सेवी एवं दीन दुखियों का सहारा बनकर आगे रहे रामबिलास शर्मा की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के मंडाना गांव में एक कुलीन परिवार में जन्मे रामबिलास शर्मा ने एक सैनिक के रूप में देश की सेवा दस सालों तक की। उसके पश्चात कर्मभूमि कटक ओडिशा ही रही।

उन्होंने बताया कि विगत 50 सालों में मालगोदाम में वैभवशाली जीवन का निर्वाहन किया। प्रारंभ से ही उनका झुकाव सामाजिक सेवा एवं निर्भीक रूप से समाज में मौजूदा कुरीतियों का विरोध करने में रहा। वर्ष1980 में भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक, सांगठनिक एवं प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी बड़ी दक्षता के साथ निभाई। वह केवल कटक नहीं, बल्कि पूरे ओडिशा में एक प्रख्यात समाजसेवी के रूप में परिचित थे।

वर्ष 2000 में रामबिलास शर्मा ने मुम्बई का दौरा कर बाला साहेब ठाकरे के साथ संपर्क कर शिवसेना में शामिल हुए। इस दौरान ओडिशा प्रदेश के शिवसेना राज्य प्रमुख रहे। इतना ही नहीं इसके साथ-साथ स्थानीय तेलगु समाज, मुस्लिम समाज एवं ओडिशा ब्राह्मण समाज में सक्रिय रह कर अपनी सेवा प्रदान की। गरीब लड़कियों के शादी-विवाह में सहयोग करना उनके जीवन की मुख्य सेवा थी। इसी प्रकार बाढ़ और तूफान जैसी मुश्किल घड़ी में खड़े हो कर पीडि़त व्यक्तियों को सहायता कर राहत पहुंचाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner