नई दिल्ली : कानों की नियमित साफ-सफाई नहीं करवाना तीन बच्चों की मां को बहुत भारी पड़ गया। अमरीका में 29 साल की एक महिला को बेहद दर्दनाक अनुभव से गुजरना पड़ा। चेशायर शहर की लूसी वाइल्ड नाम की इस महिला को एक कान के अंदर खरोंचने जैसी आवाज महसूस हो रही थी। वह अस्पताल पहुंची तो जांच के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए कि उसके कान में एक मकड़ी ने जाला बना रखा था। मकड़ी वहां अंडे देने की पूरी तैयारी कर चुकी थी।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टटाइम टीचर और कंटेट क्रिएटर लूसी वाइल्ड तीन बच्चों की मां है। वह कुछ दिनों से कान में दर्द को लेकर परेशान थी। दर्द असहनीय हो गया तो उसने इलेक्ट्रॉनिक इयर क्लीनिंग डिवाइस स्मार्टबड का सहारा लिया। डिवाइस के क्यू टिप कैमरे से उसे पता चला कि कान में कोई छोटा कीड़ा है। उसकी कॉल पर इमरजेंसी सेवा के डॉक्टर ने कान में जैतून का गर्म तेल डालकर करीब एक सेंटीमीटर की मकड़ी को बाहर निकाला। लूसी ने कहा, मुझे नहीं पता कि मकड़ी कान में कब और कैसे घुसी?
मकड़ी निकलने के बाद लूसी के कान से खून बह रहा था। उसकी सुनने की क्षमता कम हो गई। डॉक्टर ने उसे एक हफ्ते के लिए एंटीबायोटिक्स दवाएं दीं। फिर भी दर्द महसूस होता रहा तो वह अस्पताल पहुंची। वहां जांच में पता चला कि कान में मकड़ी का काला जाला है। डॉक्टरों ने जाला निकालकर कान की सफाई कर दी।
डॉक्टरों ने बताया कि कान में कीड़े चले जाने के मामले आम हैं लेकिन यह मामला अनोखा है क्योंकि कान में मकड़ी ने जाला बना रखा था। जाला निकलने के बाद लूसी ने कहा, कान की सफाई मेरे लिए प्रसव पीड़ा से भी ज्यादा कष्टकारी रही। अब मैं लोगों को कानों की नियमित सफाई के लिए जागरूक करूंगी।