- पीएम मोदी का चौथा अयोध्या दौरा
- 22 जनवरी को है प्राण प्रतिष्ठा समारोह
- 16 जनवरी से शुरू हो जाएंगे अनुष्ठान
अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि पर जहां भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं अयोध्या को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। 22 जनवरी 2024 की तारीख प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तय की जा चुकी है। इससे पहले 30 दिसंबर का दिन अहम होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या में है और राम की नगरी को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है।
अयोध्या के वाल्मिकी एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट दिल्ली से आएगी। जब इस विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी तब भी माहौल राममय था। लोगों ने इसे पुष्पक विमान का नाम दिया।
पीएम मोदी इन 8 ट्रेनों को दिखई हरी झंडी
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
- अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
- कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
- मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस
- जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस
- अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस
- अयोध्या-दरभंगा (एनआर) अमृत भारत ट्रेन
- मालना टाउन-बेंगलुरु (ईआर) अमृत भारत ट्रेन
अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर फारुख अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने पुंछ में कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। मैं मंदिर के लिए प्रयास करने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं। मंदिर अब तैयार है। मैं चाहता हूं कि सभी को बताएं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं, वे दुनिया के सभी लोगों के हैं। यह किताबों में लिखा है। उन्होंने भाईचारे, प्रेम और एकता की बात की है। उन्होंने हमेशा लोगों को जमीन से ऊपर उठाने पर जोर दिया और कभी उनका धर्म या भाषा नहीं पूछी। उन्होंने एक सार्वभौमिक संदेश दिया। अब जब यह मंदिर खुलने वाला है, तो मैं सभी से कहना चाहता हूं कि भाईचारा बनाए रखें।’