दैनिक उजाला डेस्क : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा। इस समारोह के बाद रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। इस समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी समेत देश- विदेश से रामभक्त आ रहे है। इस कार्यक्रम की तैयारियों के बीच राम मंदिर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर की नई तस्वीरें शेयर की गई है। इन तस्वीरों में मंदिर के बाहर की भव्यता दिख रही है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर की नई तस्वीरें साझा कीं। नई तस्वीरों में मंदिर के अंदर का नजारा भी दिख रहा है। मंदिर के खंभों से लेकर हर हिस्से में की गई खूबसूरत नक्काशी का नजारा दिखाई दे रहा है।

राम मंदिर को परम्परागत नागर शैली में बनाया गया है और इसकी लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी। मुख्य गर्भगृह में श्री रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी और पहली मंजिल पर श्री राम दरबार होगा।

इन नई तस्वीरों में मंदिर के अंदर की खूबसूरती और भव्यता इन तस्वीरों के माध्यम से दिखाई गई हैं। दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी हैं। मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा।

मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा। चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट होगी। परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा। उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा।

मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा। मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner