- उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति योजना के तहत 200 से अधिक विद्यार्थियों को प्रदान किए स्मार्ट फोन
- जीएलए में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने विद्यार्थियों को प्रदान किए स्मार्टफोन
मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति पहल के तहत जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। मुख्य अतिथि एवं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी एवं जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल के हाथों से स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थी खिलखिलाते हुए नजर आए।
विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि कॉम्पटीशन के इस दौर में प्रधानमत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि एक छोटे से वृक्ष से वट वृक्ष बनकर खड़ा जीएलए विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित रहा। सबसे अधिक ख़ुशी इस बात की होती है कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी से अपनी बेहतर शिक्षा की आभा बिखेर रहा यह विश्वविद्यालय अब अपनी छाप विदेशों तक छोड़ रहा है और यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थी भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही शिक्षा इतर-बितर हो गयी। युवा संस्कार भूल गए। शिक्षा से संस्कृति बिल्कुल ही खत्म होने के कगार पर थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति ने अपनी वह छाप छोड़ी कि यूएसए ने भी अपनी शिक्षा नीति में भागवत के 10वें स्कन्द को जगह दी। इससे साफ जाहिर होता है कि आने वाले समय में भारत देश एक शक्तिशाली देश बनकर उभरेगा। आज भी युवा शक्ति के कारण ही हमारा देश बढ़ रहा है। समूचे विश्व में से एक देश ऐसा है जहां सबसे अधिक युवा शक्ति का नेतृत्व है वह भारत है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, महारानी विक्टोरिया और बहादुरशाह जफर की जीवनशैली से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।
जीएलए के सीईओ नीरज अग्रवाल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बहुत लंबे समय के बाद ऐसे प्रधानमंत्री हमारे देष को मिले हैं, जो कि देश के विकास की प्रगति को बढ़ाने के साथ युवा शक्ति को बढाने पर जोर दे रहे हैं। जो देश हित में है वह हर काम प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री मिलकर कर रहे हैं। नीरज अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री के हाथों जीएलए के छात्र स्मार्टफोन पाकर काफी प्रफुल्लित हैं। सरकार की इस योजना पर विद्यार्थी खरा उतरेंगे।
डीन एकेडमिक प्रो. आशीष शर्मा ने अतिथियों और सरकार की योजना के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर डा. विवेक मेहरोत्रा ने किया।
इस अवसर पर डीआईओएस भास्कर मिश्र, जीएलए के कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी दीपक गौड एवं विभागों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।