- एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव कमलकांत उपमन्यु ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया कुश्ती दंगल का शुभारंभ
राया : नववर्ष के उपलक्ष्य में गांव सारस में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे बड़े पहलवानों ने अपने प्रतिद्वदी पहलवानों को पटकनी देकर विजय श्री हासिल की और विजेता पहलवानों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सादाबाद रोड़ स्थित गांव सारस में विशाल कुश्ती दंगल का शुभारंभ एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज ब्रज क्षेत्र से कुश्ती दंगल जैसे कार्यक्रम विलुप्त होते जा रहे है। हमें ऐसे कार्यक्रमों को बढ़वा देना चाहिए। उन्होंने शासन व प्रशासन से पहलवानों को रोजगार भत्ता आदि में सहयोग करने की मांग की।
दंगल का संचालन केहरी सिंह पहलवान ने किया। दंगल में प्रमुख रूप से भारत केसरी हरिकेश पहलवान, राजेंद्र पहलवान, हरिओम पहलवान, उदयवीर सिंह, देवी सिंह, राजेंद्र चौधरी, कोमल शर्मा, गौरव चौधरी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।