लखनऊ : स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक DGP बनाया गया है। प्रशांत कुमार का यूपी के कानून व्यवस्था को सुधारने में काफी अहम योगदान रह है। आपको बता दें कि प्रशांत कुमार कार्यवाहक DGP विजय कुमार की जगह लेंगे।
कार्यवाहक DGP विजय कुमार का कार्यकाल आज यानी 31 जनवरी को खत्म हो रहा है। इसके बाद इस पद की जिम्मेदारी सरकार की तरफ से प्रशांत कुमार को सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रशांत कुमार अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। उन्होंने यूपी के खूंखार संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग समेत कई गैंग का सफाया किया है। सिर्फ इतना ही नहीं, प्रशांत कुमार को चौथी बार गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यूपी के नए कार्यवाहक DGP का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। प्रशांत कुमार के पास MSc, MPhil और MBA की डिग्री की है। IPS प्रशांत कुमार का जब IPS में सेलेक्शन हुआ तब उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था।