चंदौली : चंदौली में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां लोकमान्य तिलक एक्सप्रसे ट्रेन से जेसीबी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजन के साथ ही जेसीबी के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, जेसीबी संचालक ठेकेदारी में रेलवे का ही कार्य कर रहा था। वह नींबूपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक को जबरदस्ती क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान वाराणसी से लोकमान्य तिलक मुगलसराय की ओर जा रही थी। इससे ट्रेन और जेसीबी की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जेसीबी को लगभग 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए ट्रेन आगे बढ़ गई। इसके बाद ड्राइवर ने आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। हादसे में जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और जीआरपी वह अन्य अधिकारी पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना पर वाराणसी एडीआरएम लालजी चौधरी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर दूसरी जेसीबी मंगाकर क्षतिग्रस्त जेसीबी को हटाकर ट्रैक को खाली कराया। इसके बाद रूट सुचारु हुआ। एडीआरएम ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।