नई दिल्ली : चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही Lok Sabha Elections 2024 का बिगुल बज चुका है। आयोग ने देश की 543 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। सात फेज में होने मतदान होंगे।

अगर मतदाताओं की बात करें तो चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में कुल 1,47,18,119 मतदाता हैं। इनमें से 79,86,572 पुरुष मतदाता और 67,30,371 महिला मतदाता हैं। वहीं 1,176 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

मतदाताओं के लिहाज से विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र सबसे बड़ा है। यहां 4,28,700 मतदाता हैं। वहीं दिल्ली कैंट सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है, यहां सिर्फ 66,914 मतदाता हैं।

दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर खड़े होने वाले प्रत्याशी

लोकसभा क्षेत्रभाजपाआप+कांग्रेस
नई दिल्लीबांसुरी स्वराजसोमनाथ भारती
चांदनी चौकप्रवीण खंडेलवाल—-
उत्तर-पूर्वी दिल्लीमनोज तिवारी—-
पश्चिमी दिल्लीकमलजीत सहरावतमहाबल मिश्रा
दक्षिणी दिल्लीरामवीर सिंह बिधूड़ीसहीराम पहलवान
पूर्वी दिल्लीहर्ष मल्होत्राकुलदीप कुमार
उत्तर पश्चिमी दिल्लीयोगेंद्र चंदोलिया——

इसके साथ ही अब यह साफ हो गया है कि दिल्ली के 1,47,18,119 मतदाता किस दिन अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार इस बार भी दिल्ली की सभी सात सीटों पर एक ही दिन मतदान किए जाएंगे। दिल्ली में  मतदान छठे चरण यानी 25 मई को चुनाव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner