दैनिक उजाला डेस्क : पिछले 24 घंटे में राजस्थान का मौसम शुष्क रहा। जिसके बाद मौसम विभाग ने नया अपडेट दिया है। विभाग के अनुसार एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बारिश के आसार बन रहे हैं। 24 मार्च को भी विभाग ने 9 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने 24 मार्च को येलो अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, अलवर, भरतपुर, झालावाड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।
23 से 28 मार्च तक मौसम पूर्वानुमान
23 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
24 मार्च को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है।
25 मार्च को फिर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
26 मार्च को फिर मौसम पलटेगा और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
जिसके बाद 27 और 28 मार्च को फिर मौसम शुष्क रहेगा।