दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2024 के तहत 7वां मुकाबला मंगलवार रात चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस अहम मुकाबले में सीएसके ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 206 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने जहां 46-46 रने की पारी खेली तो शिवम दुबे ने 51 रन की विस्‍फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी और सीएसके ने 63 रन से जीत दर्ज की।

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। सीएसके के सर्वाधिक चार अंक हैं। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्‍स दो-दो अंकों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स सबसे निचले पायदान पर है। आइये एक नजर डालते हैं सीएसके बनाम जीटी के मुकाबले में बने तीन बड़े रिकॉर्ड पर-

गुजरात के खिलाफ सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)

63 रन बनाम सीएसके चेन्नई 2024
27 रन बनाम एमआई मुंबई डब्ल्यूएस 2023
15 रन बनाम सीएसके चेन्नई 2023

उच्चतम स्कोर बनाम गुजरात टाइटंस

218/5 एमआई मुंबई 2023
207/7 केकेआर अहमदाबाद 2023
206/6 सीएसके चेन्नई 2024 *
197/5 आरसीबी बेंगलुरु 2023

आईपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्‍स

रोब क्विनी
केवोन कूपर
आंद्रे रसेल
कार्लोस ब्रैथवेट
अनिकेत चौधरी
जावोन सियरलेस
सिद्देश लाड
महेश तीक्षणा
समीर रिज़वी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner