रायपुर : चुनाव का मौसम आते ही राष्ट्रीय पार्टियों के साथ क्षेत्रीय पार्टियों के प्रत्याशी भी सक्रिय हो जाते हैं। पिछले 2 लोकसभा चुनावों में 25-26 प्रत्याशी चुनाव में दमखम भरे थे। इनमें क्षेत्रीय पार्टियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल थे। क्षेत्रीय पार्टियों के नेता पांच साल तक दिखाई नहीं देते, लेकिन चुनाव में भाग लेने और चुनाव लड़कर रस्म अदायदी जरूरी कर रहे हैं। इनसे अच्छी स्थिति निर्दलीय प्रत्याशियों की रही है और पिछले 2 चुनावों में टॉप टेन में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या अधिक रही है।
लोकसभा चुनाव में बिलासपुर सीट से वर्ष 2014 के चुनाव में कुल 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें भाजपा, कांग्रेस और आप पार्टी को छोड़कर क्षेत्रीय पार्टियों के 6 और 17 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जोर आजमाइश की थी। मतगणना के बाद स्थिति यह थी कि भाजपा प्रत्याशी लखनलाल साहू को जीत मिली थी और कांग्रेस प्रत्याशी करूणा शुक्ला पराजित हुई थी।
कुल मतदान 1090583 में से लखनलाल साहू को 56 और करूणा शुक्ला को 38 फीसदी वोट मिले थे। इसके बाद तीसरे और चौथे नंबर पर 2-2 फीसदी मतों के साथ बहुजन समाज पार्टी के धरमदास भार्गव और आम आदमी पार्टी के आनंद मिश्रा थे। इसके बाद पांचवें नंबर निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश सूर्या छठवें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी बालदाउ प्रसाद साहू ,सातवें नंबर पर निर्दलीय दिनेश प्रकाश सिंह खुसरो ,आंठवें नंबर पर दिलीप कोसले, नवें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी दाउसिंह मरावी थे।
लोकसभा चुनाव 2019
लोकसभा चुनाव 2019 में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच था। भाजपा के अरूण साव ने जीत दर्ज की थी और कांग्रेस से अटल श्रीवास्तव निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे थे। चुनाव में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त नहीं हुई थी। चुनाव लड़ने वाले शेष 23 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज वादी पार्टी के उत्तमदास यादव, चौथे नंबर पर निर्दलीय इंजीनियर इन्द्रसेन ओगरे, पांचवें नंबर पर निर्दलीय अभिषेक एक्का, छठवें नंबर पर गोेंडवाना गणतंत्र पार्टी के नंदकिशोर राज, सातवें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी उर्मिला तिवारी, आठवें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी दूज राम साहू, नवें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार साहू थे।
दसवें नंबर से शुरू हुई कई राजनीतिक पार्टियों की गिनती
दसवें नंबर पर अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के इंजीनियर रामफल पांडेय , 11 वें नंबर पर अधिकार विकास पार्टी के संदीप सिंह पोर्ते, 12 वें नंबर पर भारत भूमि पार्टी के शंभू प्रसाद शर्मा, 14 वें नंबर पर भारतीय सर्वजन हिते समाज पार्टी के संदीप तिवारी, 16 वें नंबर पर राष्ट्री जनसभा पार्टी के सिद्धराम लहरे, 18 वें नबर पर स्वाभिमान पार्टी के पूरनलाल छाबरिया, 20 वें नंबर पर भारत किसान पार्टी के यमन बंजारे और 21 वें नंबर पर भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के रामकुमार धृतलहरे थे।
दसवें नंबर से शुरू हुई क्षेत्रीय पार्टियां
क्षेत्रीय पार्टियों की गिनती में 10 वें नंबर से शुरू हुई थी। 10 वें नंबर पर अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के इंजीनियर रामफल पांडेय, 11 वें नंबर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गणेश यादव,19 वें नंबर पर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान पार्टी के रामजी साहू ,20 वें नंबर पर समाजवादी पार्टी के धनीराम यादव, 23 वें नंबर पर रिपब्लिकन पक्ष के धनीराम खरे थे।
4 हमनाम प्रत्याशी, ओरिजनल लखन पहले नंबर पर बाकी अंतिम लाइन में
चुनाव में भाजपा से लखनलाल साहू दमदार प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। चुनाव में 3 लखनलाल साहू नाम के निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया और चुनाव मैदान में उतरे। परिणाम जब सामने आया तो ओरिजन लाखनलाल पहले नंबर पर थे और शेष अमनाम निर्दलीय 24, 25 और 26 वें नंबर पर थे।