भोपाल : लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहली बार प्रदेश आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभाओं में आदिवासियों पर फोकस रखा। आदिवासी बाहुल्य मंडला लोस के धनौरा (सिवनी) और शहडोल में सभा की। राहुल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में दिल्ली और भोपाल से सरकार नहीं चलेगी। आदिवासी अपनी सरकार खुद चलाएंगे। जहां भी आदिवासियों की 50 फीसदी से ज्यादा आबादी है। वहां कांग्रेस सरकार छठी अनुसूची लागू करेगी। आदिवासियों के जमीन का हक एक साल में दिलवाएगी।
राहुल ने कहा, कांग्रेस आपको आदिवासी कहती है, भाजपा-संघ वनवासी। शब्दों के पीछे विचारधारा है। आदिवासी का अर्थ देश के, जमीन के पहले मालिक हैं। वनवासी का अर्थ जो जंगल में रहते है, वहां कैसे अधिकार मिलेगा। पहले चरण की 6 में से 4 सीटों पर आदिवासी मतदाताओं की अधिकता हैं। मंडला-शहडोल आदिवासी बाहुल्य हैं। प्रदेश में 22त्न आदिवासी आबादी है। विस में हार के बाद कांग्रेस अलट हुई है। इसलिए राहुल ने प्रदेश में प्रचार अभियान के पहले दिन आदिवासियों पर फोकस रखा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिवनी जिले के धनौरा में जनसभा को संबोधित करने आए थे। इस दौरान मंच पर उन्होंने कुछ देर तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से गुफ्तगू की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कान लगाकर दोनों की बातचीत सुनते नजर आए। शहडोल की सभा में राहुल ने पीएम मोदी और केंद्र की नीतियों पर हमला बोला। बार-बार अडानी सहित देश के 20- 25 अरबपतियों की बात की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार 20 से 25 लोगों के लिए काम कर रही है। मोदीजी ने 20 से 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया है।
कॉन्ट्रेक्ट की नौकरी, अग्निपथ बंद करेंगे
राहुल ने कहा कि एससी, एसटी, ओबीसी की स्कॉलरशिप को दोगुनी करेंगे। कॉन्ट्रेक्ट की नौकरियां बंद कर स्थायी नौकरी देंगे। चीन वाले 5 साल की ट्रेनिंग लेकर आ रहे हैं, 6 माह की ट्रेनिंग देकर अग्निवीर बना रहे हैं। हमारी सरकार अग्निपथ खत्म करेगी।