• अपने स्मार्टफोन में Youtube ऐप को ओपन करें।
  • अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं।
  • जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें। Scroll करने पर आपको Restricted Mode दिखाई देगा।

दैनिक उजाला डेस्क : बड़ों के साथ-साथ आजकल छोटे बच्चों को भी स्मार्टफोन की लत लग गई है और इस कारण माता-पिता भी काफी परेशान रहते हैं। बच्चों को स्मार्टफोन नहीं देने पर वे काफी जिद्दी भी करने लगते हैं। इसके अलावा माता-पिता को ये चिंता भी रहती है कि कहीं उनका बच्चा Youtube पर ऐसे वीडियो न देख लें, जो उसकी उम्र की हिसाब के उचित नहीं है। यदि आप भी ऐसी ही चिंता में है तो हम आपको Youtube में कुछ ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपके बच्चे यूट्यूब पर अश्लील या हॉरर वीडियो नहीं देख पाएंगे।

अपने स्मार्टफोन में Youtube ऐप को ओपन करें।

अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं।

इसके बाद जनरल के ऑप्शन पर क्लिक करें।

थोड़ा सा Scroll करने पर आपको Restricted Mode दिखाई देगा।

इसके सामने दिखाई दे रहे बटन को ON कर दें।

इसे ON करके आपको अप्लाई पर क्लिक करना होगा।

इस सेटिंग के ऑन करने से बच्चों को Youtube फीड में अश्लील वीडियो नहीं दिखाई देंगे।

Youtube में ऐसे ऑन करें सब टाइटल

कई बार Youtube पर ऐसे वीडियो भी होते हैं, जो अन्य भाषा में होते हैं। ऐसे में आप सब टाइटल ऑन करके इसे अपनी भाषा में पढ़ सकते हैं। Youtube पर आप सबटाइटल ON करके खुद की भाषा में उस वीडियो को समझ सकते हैं। सेटिंग में जाकर आप इसे भी तय कर सकते हैं। Youtube वीडियो प्ले करेंगे तो आपको CC का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे इसे ऑन करके आप वीडियो के नीचे आसानी से टेक्स्ट को पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner