अलीगढ : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अलीगढ़ में आज पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। अलीगढ़ से भाजपा ने सांसद सतीश गौतम को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। जबकि हाथरस से खैर विधायक और योगी सरकार में राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया है। इनके पक्ष जनसमर्थन जुटाने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले यहां सोशल मीडिया पर भाजपा का एक पत्र वायरल हो गया।

यह पत्र प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस के सर-संघचालक मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े पदाधिकारियों के लिए लिखा गया है। इसे बृज क्षेत्र के पूर्व बीजेपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्भय सिंह और पूर्व प्रमुख किरन देवी के लेटरपैड पर लिखा गया है। इसे सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव और कार्यकर्ता सम्राट सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। सम्राट सिंह ने भाजपा कार्यकर्ता के पत्र को अपने‌ ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा “अलीगढ़ लोक सभा पर वोटिंग से पहले ही भाजपा संगठन ने मानी हार, लिखा पत्र, इसी के साथ समाजवादी प्रत्याशी की जीत तय।”

बीजेपी नेता के वायरल पत्र में क्या लिखा गया है? आप हूबहू पढ़िए

बृज क्षेत्र के पूर्व बीजेपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्भय सिंह की ओर से पत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व को संबोधित करते हुए लिखा गया है “सादर अवगत कराना है कि अलीगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 के लिये ब्राहम्ण समाज से मा० सतीश कुमार गौतम जी को भाजपा द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है परन्तु वास्तविक जमीनी हकीकत अलीगढ़ लोकसभा का वोटर उनके अन्याय, अत्याचार, व्यवहार व आचरण से गत् 10-वर्षों से अत्यन्त पीड़ित है। पार्टी के इस फैसले से भाजपा का आम कार्यकर्ता अत्यन्त दुःखी है तथा व्यधित होकर आज सतीश कुमार गौतम को लोकसभा चुनाव- 2024 हराने के लिये प्रतिबद्ध एवं विवश हो गया है।”

पत्र में आगे लिखा गया है “महोदय, प्रार्थी भाजपा परिवार का एक अदना सा कार्यकर्ता है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये अपना सुझाव भाजपा हाईकमान को इस आशय के साथ प्रेषित कर रहा हूं कि दिनांक 22.04.2024 में “मा. प्रधानमंत्री जी अलीगढ़ हाथरस लोकसभा की सीटों पर संयुक्त रैली को सम्बोधित करने के लिये अलीगढ़ पधार रहे हैं। मा. प्रधानमंत्री, मा. सर-संघचालाक से विनम्न अनुरोध है कि उपरोक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत यदि वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी के साथ 2 मा. प्रधानमंत्री किसी निर्दलीय प्रत्याशियों में से किसी एक विश्वसनीय प्रत्याशी को अपने समर्थन के साथ मतदान करने हेतु जनता से अपील करते हैं तो आज भी अलीगढ़ लोकसभा चुनाव – 2024 जीत सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner