मुम्बई : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज (26 अप्रैल) महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र की 8 सीटों पर मतदान हुआ। विदर्भ क्षेत्र में बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा और यवतमाल-वाशिम तथा मध्य मराठवाड़ा क्षेत्र में हिंगोली, नांदेड और परभणी सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। इन 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 53.51 फीसदी मतदान दर्ज हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य की आठ सीटों पर 204 उम्मीदवार मैदान में थे और उनकी चुनावी किस्मत का फैसला करने के लिए कुल 16,589 मतदान केंद्र बनाये गए थे। सभी जगहों पर मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। हालांकि नांदेड निर्वाचन क्षेत्र में एक युवक ने मतदान केंद्र (पोलिंग बूथ) पर तोड़फोड़ की।
गुस्साए युवक ने मतदान केंद्र पर किया हंगामा
नांदेड़ जिले के बिलोली तालुका के रामतीर्थ में एक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर 26 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी की बट से ईवीएम मशीन तोड़ दी। हालांकि पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। ईवीएम मशीन तोड़ने वाले आरोपी का नाम भैय्यासाहेब येडके बताया जा रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नांदेड लोकसभा क्षेत्र के रामतीर्थ में करीब शाम चार बजे मतदान के लिए युवक ने किसी लोहे की चीज से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर वार कर उसे कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी उच्च शिक्षा के बावजूद नौकरी नहीं मिलने से परेशान था। ग्रामीणों का कहना है कि इसी के चलते उसने ईवीएम मशीन तोड़ दी।
आरोपी युवक आज दोपहर 3:56 बजे रामतीर्थ में एक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर आया। वह शांति से मतदान के लिए कतार में खड़ा रहा और सब कुछ उसने नियमों के मुताबिक किया। जब वह वोट लड़ने के लिए ईवीएम मशीन के सामने पहुंचा तो अपनी पैंट की जेब से छोटी कुल्हाड़ी की बट निकाली और वीवीपैट मशीन और बैलेट मशीन पर वार करने लगा। इससे मतदान केंद्र पर अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह सत्ता में किसान समर्थक और श्रमिक समर्थक सरकार चाहता है।
अधिकारियों ने बताया कि कुल्हाड़ी से हमला करने की वजह से ईवीएम मशीन टूट गई, लेकिन अंदर मौजूद डेटा पर कोई असर नहीं पड़ा। केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि मतदान का डेटा सुरक्षित हैं। इसलिए मतदान केंद्र पर दूसरी ईवीएम मशीन रखकर मतदान प्रक्रिया को फिर से शुरू कराया गया। इस दौरान पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।