दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने ने भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह को एम्बेसडर बनाया है। जिसके बाद युवी ने वर्ल्ड कप को लेकर कुछ भविष्यवाणी की हैं। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड के कप के सेमीफाइनल में भारत समेत चार टीमें पहुंचेगी, जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान भी शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो टूर्नामेंट में लगातार छह छक्के जड़ेगा। बता दें कि युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ते हुए 36 रन बनाए थे।
युवराज सिंह ने इस बार टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में गत विजेता के पहुंचने की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथी टीम पाकिस्तान को बताया है। दरअसल, आईसीसी की ओर से यूवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गयाा है, जिसमें वह कुछ सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उनसे टूर्नामेंट की सेमीफाइनलिस्ट टीम, वर्ल्ड कप 2007 का बेस्ट मूमेंट, इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का की प्लेयर, कौन सा खिलाड़ी 6 गेंद पर 6 छक्के लगा सकता है? जैसे सवाल पूछे गए।
सिक्सर किंग युवराज सिंह से जब पूछा गया कि T20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार 6 छक्के कौन सा खिलाड़ी मार सकता है तो युवराज सिंह का जवाब हार्दिक पांड्या थी। इसके साथ ही यूवी ने यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं, क्योंकि वह अकेले अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।