नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शीर्ष नेतृत्व भले ही अभी इस बात से इनकार करने का दिखावा कर रहा हो, लेकिन यदि भाजपा सत्ता में फिर से आ गई तो यह संविधान बदल देगी। महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने उन्हें ‘‘महंगाई मैन’’ करार दिया।

कांग्रेस नेता ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित वलसाड लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थन में यहां आयोजित एक रैली में कहा, ‘‘भाजपा नेता और उम्मीदवार कह रहे हैं कि वे संविधान बदल देंगे लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे इनकार कर रहे हैं। यह उनकी रणनीति है।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘शुरू में, वे उससे हमेशा इनकार करते हैं जिसे वे करना चाहते हैं। लेकिन सत्ता में आने पर वे इसे लागू करते है। वे आम लोगों को कमजोर करने और उन्हें हमारे संविधान में दिए गए अधिकारों से वंचित करने के लिए संविधान को बदलना चाहते हैं।’’

PM मोदी को प्रियंका ने बताया ‘महंगाई मैन’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव के दौरान मंच पर ‘‘सुपरमैन’’ की तरह आते हैं लेकिन आपको उन्हें ‘‘महंगाई मैन’’ के रूप में याद रखना चाहिए। प्रियंका ने कहा, ‘‘भाजपा नेता प्रधानमंत्री को शक्तिशाली नेता के रूप में पेश करते हैं और (रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में) कहते हैं कि वह ‘चुटकी बजाकर लड़ाई रुकवा देते हैं’ तो फिर वह गरीबी को भी इसी तरह से क्यों नहीं दूर कर पा रहे।’’ उन्होंने दावा किया कि मोदी के गृह राज्य गुजरात में और देश में आदिवासी महंगाई, बेरोजगारी, कम पारिश्रमिक, जमीन गंवाने, महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे मुद्दों और अन्य अत्याचारों का सामना कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह शहरी इलाकों में 100 दिन के काम की गारंटी के लिए मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) जैसी रोजगार गारंटी योजना लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner