नई दिल्ली : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने “चौकीदार…” नारे के साथ मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश की थी लेकिन उनका यह दांव बिल्कुल उलटा पड़ गया और बीजेपी को इसका फायदा मिल गया। इस बार उनके सहयोगी और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव 1990 के दशक के बॉलीवुड नंबर “तुम तो धोखेबाज़ हो, वादा करके भूल जाते हो” गाने की पैरोडी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। इस गाने की पैरोडी को वह अपनी सभाओं में गा रहे है और मतदाता उनके साथ तालमेल बिठाते हुए नजर आ रहे हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव अपना ट्रेडमार्क सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए हर सभा में पहुंचते हैं। उनके कुर्ते पर राजद का बड़ा सा चुनाव चिह्न (लालटेन) छपा हुआ दिखता है। वह लगभग हर चुनावी रैली में गोविंदा-करिश्मा अभिनीत फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ का यह लोकप्रिय गाना गा रहे हैं। इतना ही नहीं वह घर चलाने के लिए “बिहार पर विशेष ध्यान देने, युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने, कथित तौर पर विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने और बढ़ती मुद्रास्फीति पर काबू पाने” का वादा करते हुए पीएम मोदी के पिछले भाषणों की ऑडियो क्लिप चला रहा है।
राहुल के ‘चौकीदार’ वाले तंज के विपरीत, तेजस्वी बिना ज्यादा व्यक्तिगत हुए मोदी पर हमला करने में सफल रहे हैं। इसका असर यह हुआ है कि चिलचिलाती धूप का सामना करते हुए भी लोग बड़ी संख्या में उनकी रैलियों में शामिल हो रहे हैं। फिलहाल, 35 साल के तेजस्वी पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार जैसे शक्तिशाली एनडीए नेताओं की सेना के खिलाफ अकेले चुनावी लड़ाई लड़ रहे हैं। नीतीश कुमार करीब तीन महीने पहले इंडिया ब्लॉक से नाता तोड़ने के बाद एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए थे।
लोकसभा चुनाव अभियान शुरू होने के बाद से केवल दो शीर्ष कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी बिहार आए हैं। यही वजह है कि विपक्षी चुनाव अभियान की जिम्मेदारी पूरी तरह से तेजस्वी के कंधों पर आ गई है। हालांकि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं लेकिन अबतक उन्हें केवल अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ मंच साझा करते देखा गया। रोहिणी इस बार सारण लोकसभा सीट से चुनावी शुरुआत कर रही हैं। लालू प्रसाद यादव अपनी कई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण 45 डिग्री सेल्सियस की तपिश भरी गर्मी में चुनाव प्रचार भाग नहीं ले पा रहे हैं।