दैनिक उजाला, बिज़नेस डेस्क : अगर आपको भी अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। दरअसल, अगले महीने यानी जून में कई दिन बैंक अलग-अलग कारणों की वजह से बंद रहने वाले हैं, जिसके चलते आपका काम अटक सकता है। अगले महीने जून में बैंक कुल 10 दिन तक बंद रहेंगे, इनमें से 5 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टियां रहेंगी। साथ ही, देश के अलग-अलग हिस्सों में तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। महीने की शुरुआत छुट्टी के साथ होगी।
जून की पहली छुट्टी 2 जून को होगी, जब रविवार को चलते बैंक बंद रहेंगे। अगर त्योहारों की बात करें, तो 15 जून को रज संक्रांति के चलते आइजोल और भुवनेश्वर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं, 17 जून को बकरीद/ईद-उल-अजहा के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
जम्मू और श्रीनगर में बकरीद की छुट्टी दो दिन रहती है। ऐसे में यहां के बैंकों में 18 जून को भी कामकाज नहीं होगा। इन तीन छुट्टियों के अलावा बाकी 7 दिन बैंक शनिवार और रविवार की छुट्टियों चलते बंद रहेंगे। आइए हम आपको बैंक बंद रहने की पूरी डिटेल बता रहे हैं, ताकि आप उसी हिसाब से अपना प्लान बना सकें।
बैंक बंद होने पर कैसे करें लेनदेन?
ऑनलाइन बैंकिंग और ATM जैसी सुविधाएं छुट्टी के दिन भी जारी रहती हैं। अगर आपको कोई जरूरी ट्रांजैक्शन करना है, तो आप इस माध्यमों के जरिए अपना काम निपट सकते हैं।
जून में 11 दिन बंद रहेगी शेयर बाजार में ट्रेडिंग
जून में शेयर मार्केट में 11 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। इसमें 10 दिन शनिवार और रविवार हैं। शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है। वहीं, 17 जून को बकरीद के चलते शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बंद रहेगी।
ये है जून की बैंक हॉलिडे लिस्ट
तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
2 जून रविवार सभी जगह
8 जून दूसरा शनिवार सभी जगह
9 जून रविवार सभी जगह
15 जून रज संक्रांति आइजोल और भुवनेश्वर
16 जून रविवार सभी जगह
17 जून बकरीद/ईद-उल-अजहा सभी जगह
18 जून बकरीद/ईद-उल-अजहा जम्मू और श्रीनगर
22 जून चौथा शनिवार सभी जगह
23 जून रविवार सभी जगह
30 जून रविवार सभी जगह