नई दिल्ली : मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे। लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वो देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस दौरान उनके साथ कई बीजेपी नेता भी मौजूद थे। नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल भी गए और शहीद जवानों को नमन किया। नेशनल वॉर मेमोरियल देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है। बता दें नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। नरेंद्र मोदी देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता होंगे। नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी।