मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गंगाजल परियोजना के तहत बना ओवरहेड टैंक धराशाई हो गया। एक वर्ष पहले ही यह पानी की टंकी बनी थी। मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना पुलिस को मिली।
सूचना पर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का जायजा लिया। संबंधित अधिकारी कार्रवाई में जुटे हैं। घटना कृष्ण विहार कॉलोनी स्थित पार्क की है।