अलीगढ : जिस मां ने नौ माह तक अपने गर्भ में रखा और जन्म के समय असहनीय दर्द बर्दाश्त किया, उसी कलयुगी पुत्र ने अपनी मां को थाना परिसर में आग लगा दी। मां चिल्लाती रही और आग की लपटें बढ़ती गईं। पुलिसकर्मियों ने कंबल आदि से आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया। महिला इतनी अधिक जल गई कि उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।
अलीगढ़ के थाना खैर में एक पुत्र ने अपनी मां में आग लगा दी। मां चिल्लाती रही। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल आदि से आग को बुझाने की कोशिश की, जब तक महिला काफी जल चुकी थी। महिला को तत्काल चिकित्सा के लिए अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वहां मौजूद बेटे को हिरासत में ले लिया।
सीओ खैर ने बताया कि 16 जुलाई को दो पक्षों के मध्य पारिवारिक विवाद का निस्तारण कराया जा रहा था, इसी दौरान महिला के पुत्र द्वारा महिला को आग लगाने पर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया । महिला के पुत्र से पूछताछ की जा रही है । सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया। महिला ने अपने रिश्तेदारों के विरूद्ध छेड़छाड़ व मारपीट का अभियोग पंजीकृत कराया था, जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति है।