- स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत केएम में वितरित हुए टेबलेट एवं स्मार्ट फोन
दैनिक उजाला संवाद, मथुरा : छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए आज स्वामी विवेकानंद युवा तकनिकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत केएम विश्वविद्यालय में आईटीआई, नर्सिंग एवं फार्मेसी के विद्यार्थियों को टेबलेट स्मार्ट फोन वितरण किए गए।
केएम विश्वविद्यालय के लैक्चर थियरेटर में टैबलेट वितरण कार्यक्रम में आईटीआई फार्मेसी नर्सिंग के 125 छात्रों को टैबलेट जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, तहसीलदार रवेन्द्र कुमार, केएम के वाइस चासंलर डा. डीडी गुप्ता, रजिस्टार पूरन सिंह, राजकीय आईटीआई नंदगांव के प्राचार्य ध्रुव मग्गू ने छात्रों को वितरण किए। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा सरकार की मंशा है कि छात्र-छात्राओं को टेबलेट के जरिए अपनी शिक्षा को आगे कामयाब करने के लिए कोई दिक्कत न हो, इसलिए छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्रीजी अपनी घोषणा के आधार पर पूरे प्रदेश में वितरण करवा रहे हैं। सरकार द्वारा दिए गए टेबलेट का सदुपयोग करें फेसबुक, इंट्राग्राम, आदि से दुरापयोग न करें। अच्छी शिक्षा के साथ दीक्षा और संस्कार भी जरूरी है। आप गुरूओं को आदर्श मानते हुए तकनीकी रूप से समृद्ध होकर देश के विकास में सहायक हों, उन्होंने कहा कि विज्ञान व तकनीकी में आप जैसे दक्ष युवा ही भारत के भविष्य का नव निर्माण करेंगे। मुख्य अतिथि किशन चौधरी ने 125 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया। सबसे पहले शिवानी को टेबलेट देकर शिक्षा क्षेत्र में उन्नत मुकाम पाने का आशीर्वाद दिया।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कहा कि हम किस प्रकार तकनीकी रूप से समृद्ध हो सकते हैं तथा अपने देश के विकास के लिए किस प्रकार सहायक बनें। तहसीलदार ने कहा कि विज्ञान व तकनीकी में दक्ष युवा ही भारत का नव निर्माण करेंगे। इसलिए इसका उपयोग उन्नत शिक्षा के लिए आप करें। रजिस्ट्रार पूरन सिंह ने कहा कि सभी छात्र टैबलेट का तकनीक व आधुनिक शिक्षा के लिए सदुपयोग करें।
टेबलेट पाने वाले छात्रों में अजय, अजीत, अखिलेश, अंकित, अन्नू, भूपेन्द्र रजीत, दीपक गणनेश, जितेन्द्र के अलावा सैकड़ों छात्र कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस अवसर पर केएम विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, रजिस्ट्रार पूरन सिंह तथा के एम यूनिवर्सिटी के सभी विभागों प्रोफ़ेसर्स व संजूबाला, मुकेश कुमार, जगवीर सिंह, करन सिंह, राजेश कुमार, सत्यविरी, देवेन्द्र सिंह, डॉ. सुनील सिंह, चंद्रेश सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, सुमित शर्मा, बेदवीर सिंह, अनिल चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।