जयपुर : गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया है कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी और वे फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। सीएम गहलोत ने कहा कि मेरी अंतरात्मा कहती है कि इस बार जनता हमारा साथ देगी और राजस्थान में हमारी सरकार रिपीट होगी। विधानसभा चुनाव में हमारा 156 सीटों का लक्ष्य है।
सीएम गहलोत ने गुरूवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार इस बार रिपीट होगी यह बात मैं बार-बार इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे गॉड गिफ्ट है जो भी बोलता हूं सोच समझकर बोलता हूं।
सरकारी बदलने का सिलसिला टूटना चाहिए, मैंने 4 साल के दौरान पूरी जान लगा दी है, सरकार चलाने में कोई कमी नहीं रखी, रात दिन एक कर दिया है। मुझे तीन बार कोरोना हुआ उसके बाद भी कोई कमी नहीं रखी। 500 से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके बैठकें ली। सभी राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं और भामाशाह को साथ लेकर कोरोना में शानदार काम किया। दवा और इंजेक्शन की कोई कमी नहीं रखी, मैं अपनी अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करूंगा।