नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मुरली विजय ने आज सोमवार को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह अब सिर्फ विदेशी लीग के लिए खेलेंगे। बता दें कि वह भारत के लिए अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले थे।
इसके बाद बल्ला नहीं चलने के कारण उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। विजय भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। उनके टेस्ट में 3982 रन, वनडे में 339 रन और टी20 में 169 रन हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है। वह क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में सफल रहे।
मुरली विजय ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा है कि आज विनम्रता के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करते हैं। उन्होंने लिखा कि 2002 और 2018 की यात्रा मेरे जीवन में सबसे शानदार साल रहे हैं। वह बीसीसीआई के साथ तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और केमप्लास्ट सनमार की ओर से दिए गए अवसरों के लिए आभार व्यक्त करते हैं।