नई दिल्ली : बिहार के बेतिया जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी एक ट्रेन चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई। यात्रियों से भरी ट्रेन की 15 बोगियां इंजन और ट्रेन की अन्य बोगियों से अलग हो गई। इससे यात्री में अफरातफरी मच गई। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के पास 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे इंजन से अलग हो गए। इस हादसे के पीछे कंपलिंग टूटने को वजह बताया जा रहा है। बोगियां अलग होने की सूचना पर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी मौके पहुंचे फिर ट्रेन की बोगियों को इंजन से जोड़ने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

रेलवे अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा गुरुवार सुबह 9.38 बजे हुआ। ड्राइवर को जैसे ही पता चला उसने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद यात्री ट्रेन से उतरकर नीचे आने लगे। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह से कुछ कोच पीछे छूट गए। ट्रेन की 15 बोगी पीछे रह गई और 7 बोगी इंजन के साथ आगे निकल गई। 200 मीटर आगे जाते ही इंजन को रोक लिया गया और बोगियों को जोड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner