नई दिल्ली : इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किए हमलों को लेकर बयान दिया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली हमले ने ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। साथ ही अपने सभी टारगेट्स को हासिल किया है।

वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई ने भी इस पर आज पहली बार बयान दिया। खामेनेई ने कहा, इजराइल के हमले को न तो बढ़ा-चढ़ाकर बताना चाहिए और न ही इसे कमतर समझना चाहिए।

उन्होंने कहा, इजराइल को ईरान और उसके युवाओं की ताकत समझाना जरूरी है। ये अधिकारियों पर निर्भर करता है कि वो इजराइल को ईरानी जनता का संदेश कैसे देते हैं। अधिकारी ऐसे कदम उठाएं जो देश के हित में हो।

दूसरी तरफ ईरान के अधिकारियों ने भी कहा है कि उनके पास इजराइली हमले का जवाब देने का अधिकार है। हालांकि ईरानी सेना पहले ही कह चुकी है कि गाजा और लेबनान में सीजफायर किसी भी जवाबी हमले से महत्वपूर्ण है।

ईरानी सुप्रीम लीडर रविवार को इजराइली हमले में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के फ्यूनरल (अंतिम संस्कार) में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिवार वालों से मुलाकात की।

अंतिम संस्कार में मृतकों के परिवार वाले और आम नागरिक भी शामिल हुए।

अंतिम संस्कार में मृतकों के परिवार वाले और आम नागरिक भी शामिल हुए।

मारे गए लोगों को बच्चों ने सलामी दी।

मारे गए लोगों को बच्चों ने सलामी दी।

मृतकों को अंतिम विदाई देने ईरानी महिलाएं भी पहुंचीं।

मृतकों को अंतिम विदाई देने ईरानी महिलाएं भी पहुंचीं।

ईरान पर 100 फाइटर जेट्स से हमला

​​​​​​यरुशलम पोस्ट के मुताबिक इजराइल ने ईरान पर हमला करने के लिए 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया। हमले में F-35 का भी इस्तेमाल किया गया। सीरिया में रडार ठिकानों पर इजराइल ने शुरुुआती हमला किया। इसके बाद ईरान में एयर डिफेंस सिस्टम और रडार पर हमला किया गया।

इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद शनिवार तड़के पलटवार किया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक 3 घंटे में 20 ठिकानों पर हमले किए गए। इनमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य अड्डे शामिल थे।

तेहरान के ‘इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के पास भी हमला हुआ। हमले स्थानीय समयानुसार देर रात 2:15 बजे शुरू हुए और तड़के 5 बजे तक जारी रहे।

ईरान की स्टेट न्यूज एजेंसी तस्नीम के मुताबिक इजराइली हमले में कम से कम 2 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई थी।

इजराइली सेना ने हमले के लिए जाते हुए फाइटर जेट्स की तस्वीरें भी जारी कीं।

इजराइली सेना ने हमले के लिए जाते हुए फाइटर जेट्स की तस्वीरें भी जारी कीं।

अमेरिका बोला- इजराइली हमले का जवाब न दे ईरान

अमेरिका ने ईरान से अपील की है कि वे इजराइली हमले का जवाब न दे। BBC के मुताबिक अमेरिकी अधिकारी ने एक बयान में कहा कि अगर ईरान एक बार फिर से हमला करने का फैसला करता है तो इसके लिए हम तैयार हैं। ईरान को एक बार फिर से परिणाम भुगतना होगा और अमेरिका ऐसा होता देखना नहीं चाहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner