• भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 सीरीज के के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है

दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम जीत के लक्ष्य के साथ 17 साल बाद डरबन के किंग्समीड मैदान पर उतरेगी। किंग्समीड मैदान पर वर्ष 2007 में भारत ने एकमात्र टी20 मैच खेला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप कब, कहां और कैसे इस सीरीज को फ्री में देख सकते हैं।

IND vs SA: कब खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मुक़ाबला 8 नवंबर यानि शुक्रवार को खेला जाएगा।

IND vs SA: कहां खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मुक़ाबला डरबन के किंग्समीड मैदान में खेला जाएगा।

IND vs SA: कब शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला टी20 मुक़ाबला भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7.30 बजे होगा।

IND vs SA: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के मुक़ाबले?
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टी20 सीरीज के के प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

IND vs SA: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।

IND vs SA: फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
जियो सिनेमा ऐप पर इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में मैच देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner