मथुरा : मथुरा के नंदगांव में प्रभु श्रीकृष्ण की जाति जाट बता दी गई है। कुंवर सिंह नाम के व्यक्ति ने नंदगांव के घरों की दीवारों पर प्रभु श्रीकृष्ण को लेकर कई बातें लिखवाई हैं। मंगलवार को जब लोगों की नजर में ये दीवारों पर लिखी बातें आई तो विरोध शुरू हुआ। बरसाना थाने में नगर पंचायत की तरफ से FIR दर्ज कराई गई है।

राधा कृष्ण की दिव्य लीलाओं का नंदगांव बरसाना का कण-कण गवाह है। भगवान के कुल, वंश आदि का प्रमाणिक वर्णन तमाम पुराण, ग्रंथों में मिलता है। इसके बावजूद नंदगांव में कुंवर साहब सिंह नाम के व्यक्ति ने दीवारों पर जगह-जगह नंदगांव का इतिहास लिखवाया है। इसमें श्रीकृष्ण को जाट कुल का बताया गया है।

नंदगांव में दीवारों पर इस तरह का लेखन देखकर निवासियों ने इसकी शिकायत की

नंदगांव में दीवारों पर इस तरह का लेखन देखकर निवासियों ने इसकी शिकायत की

SDM से शिकायत के बाद दीवारों पर लिखे गए को मितवाया गया

SDM से शिकायत के बाद दीवारों पर लिखे गए को मिटवाया गया

नंदगांव में रहने वाले सुशील गोस्वामी ने कहा– यह सब मनगढ़ंत और जातीय द्वेष फैलाने की साजिश जैसा है। द्वापर कालीन नंदबाबा के मंदिर को भी जाट वंश का बता दिया। लोगों ने उप जिलाधिकारी छाता श्वेता ने नगर पंचायत नंदगांव को यह सब लिखवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कहा है।

नगर पंचायत क्लर्क ने दर्ज कराई FIR

नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने कुंवर साहब सिंह के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण के बारे गलत जानकारी देने तथा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर थाना बरसाना में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है, जो टिप्पणी दीवारों पर लिखी थीं, उसे मिटवा दिया गया है।

नगर पंचायत कर्मचारियों ने जहां जहां कुंवर साहब नाम के व्यक्ति ने लिखाया उस सभी को मिटा दिया

नगर पंचायत कर्मचारियों ने जहां जहां कुंवर साहब नाम के व्यक्ति ने लिखाया उस सभी को मिटा दिया

एक महीने से नंदगांव में रह रहा था कुंवर साहब

पिछले एक माह से कुंवर साहब सिंह नंदगांव में रह रहा था, लेकिन किस के यहाँ रह रहा था, किस के कहने पर उसने इस कृत्य को अंजाम दिया, इस कार्य में उसकी किसने मदद की, वह कहां का रहने वाला है, इन सब बातो की जांच में पुलिस जुट गई है। मामला तूल पकड़ने के बाद कुंवर साहब नाम का व्यक्ति गायब है और उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner