दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा सदैव शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी प्राथमिकता देता है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय परिसर में रोटरी क्लब गाज़ियाबाद अनंत के बैनर तले एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. विवेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर स्थल पर विद्यार्थियों में सेवा और गर्व की भावना झलक रही थी। कार्यक्रम में लगभग 250 यूनिट रक्त का सफलतापूर्वक संग्रहण किया गया, जो सेवा और समर्पण की एक प्रेरणादायक मिसाल बना।

कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है। जीएलए विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि समाजसेवा के कार्यों में भी अग्रणी है। हमारे विद्यार्थी जिस समर्पण से इस अभियान में जुड़े हैं, वह उनके अंदर की संवेदनशीलता और राष्ट्रप्रेम को दर्शाता है।

मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. विवेक अग्रवाल ने कहा— रक्तदान वह दान है जो किसी के जीवन में नई आशा का संचार करता है। जीएलए विश्वविद्यालय सदैव ऐसे कार्यों के माध्यम से युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। आज हमारे छात्र और स्टाफ जिस उत्साह से आगे आए हैं, वह निस्संदेह प्रशंसनीय है।

रोटरी क्लब गाज़ियाबाद अनंत के प्रेसीडेंट सुनील जैन ने बताया रक्तदान करने वाले सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों के थैलेसीमिया की जांच हेतु रक्त की स्क्रीनिंग की जाएगी और उनकी रिपोर्ट ई-मेल के माध्यम से भेजी जाएगी। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन युवाओं में समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव को प्रबल करते हैं।

रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय प्रशासन, चिकित्सा विभाग, रोटरी क्लब टीम और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त सहयोग से एक प्रेरणादायक वातावरण बना रहा। पूरे परिसर में मानवता, सहयोग और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे जीएलए विश्वविद्यालय ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि वह न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का भी प्रेरक संस्थान है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार, रोटरी के डा. अनुज उपाध्याय, रोटरी क्लब गाज़ियाबाद अनंत के प्रेसीडेंट सुनील जैन, सेक्रेटरी अंजुल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विनीत जैन तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *