जयपुर : जयपुर में आज दोपहर सवारियों से भरी लो-फ्लोर बस में आग लग गई। बस से धुआं और आग की लपटें उठते ही सवारियों ने बस रोकने को कहा। इसके बाद भी ड्राइवर नहीं माना। सवारियों के चिल्लाने पर बस को रोका। इसके बाद सवारियां उतरी। हादसा टोंक फाटक पुलिया का है। बता दें कि शहर में परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाली JCTSL की लो-फ्लोर में आग से इनकी मेंटनेंस पर सवाल उठ गया है। लो-फ्लोर बस के ब्रेक डाउन का ये पहला मामला नहीं है।
लो-फ्लोर बस ट्रांसपोर्ट नगर से द्वारिकापुरी जा रही थी। टोंक फाटक पुलिया पर पहुंचते ही बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। धीरे-धीरे धुएं से पूरी बस ढक गई। बस में बैठी सवारियां डर गई। आग की चिंगारी देखकर तो अफरा-तफरी मच गई। सवारियों ने बस को रुकवाया और नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।

शहर में परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाने वाली JCTSL की लो-फ्लोर बस से निकलता धुआं।

टोंक रोड पुलिया पर लगा लंबा जाम।
धुआं देखकर भी बस को नहीं रोका
बस में सवार लोगों ने बताया- धुआं उठते ही ड्राइवर को बताया। इसके बाद भी वे नहीं माने। सवारियां गेट पर इक्ट्ठा हो गई तब जाकर बस को रोका। इसके बाद सभी ने नीचे उतरकर जान बचाई। सवारियों ने बताया कि अचानक धुआं उठते ही डर लगने लगा था।
टोंक रोड पर लगा जाम
पुलिया पर बस को धुएं से घिरा देखकर लोग डर गए। ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीछे से आ रहे वाहन चालकों को रोका। इससे लंबा जाम लग गया।
शॉर्ट सर्किट माना जा रहा कारण
बताया जा रहा है कि बस में कूलेंट के पास शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी और धुआं उठने लगा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

