• आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया और VIP प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “…हम सभी ने तय किया है कि इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के लिए तेजस्वी यादव के नाम का समर्थन करते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन की तरफ से उपमुख्यमंत्री पद के लिए VIP प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा की। वहीं, सीएम नीतीश कुमार आज तीन जगहों पर चुनावी रैलियां करेंगे। 

तेजस्वी की परछाई भी गलत काम करेगी तो उसको भी सजा मिलेगी

 तेजस्वी यादव ने कहा कि नौजवान है हर जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। नया बिहार बनाना चाहते हैं.. हमारे पास विजन है। बीजेपी की A टीम, बी टीम, इनकम टैक्स, पूरा मशीनरी लगा हुआ है। किसी माई के लाल में दम नहीं है कि जो हमारे संविधान को बदल सके आरक्षण को छीन सके, हिंदू मुस्लिम दंगा कर सकें। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। कोई ऐसा दिन नहीं ज़ब 200 राउंड गोलियां नहीं चलती हों। करप्शन और लॉ एंड ऑर्डर से तेजस्वी कभी कंप्रोमाइज नहीं करेगा। तेजस्वी की परछाई भी यदि गलत काम करेगी तो तेजस्वी उसको सजा दिलाने का काम करेगा।

तेजस्वी यादव बोले-सरकार बनी तो गैंस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे

 तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की नकलची सरकार है। इसका कोई विजन नहीं है..। हम लोगों ने माई बहन योजना लाया तो 10000 का रिश्वत महिलाओं को दिया। बिहार के लोग 20 महीने का मौका दें.. तो जो 20 साल में नहीं हुआ.. 20 महीने में करेंगे। तेजस्वी सीएम बनेगा तो बिहार के सभी लोग सीएम बनेंगे। गैंस सिलेंडर 500 रुपये किया जाएगा।

नीतीश को सीएम चेहरा क्यों घोषित नहीं कर रही बीजेपीः तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा ज्वाइंट प्रेस कॉफ्रेंस हो गया.. नीतीश जी के साथ जो अन्याय हो रहा है एनडीए में। कोई ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। ना ही ऑफिसियली रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है। भाजपा के लोग नीतीश जी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। अमित शाह जी ने कई बार बोला है.. विधायक दल की संख्या होगी वो तय करेगी..। 20 साल से एनडीए की सरकार है.. हमेशा मुख्यमंत्री के चेहरा घोषित किया.. क्या कारण है कि नीतीश जी को चेहरा घोषित नहीं किए। नीतीश जी का आखिरी चुनाव है.. ये स्पष्ट अमित शाह जी कर दिया है.. 

मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री के चेहरा

अशोक गहलोत ने कहा कि सबकी राय बनी है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के साथी मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री के चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि सोच समझकर तेजस्वी जी को नेता घोषित किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की तरफ से और भी उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *