जयपुर : जयपुर में मंगलवार को एक बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। बस में करंट आ गया, जिसके बाद आग लग गई। इससे 3 लोगों की मौत हो गई, 10 मजदूर झुलस गए।

बस में कई गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिनमें भी विस्फोट हुआ है। मामला जयपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर मनोहरपुर इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, मजदूरों को टोडी स्थित ईंट भट्टे पर लाया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।

बस में आग लगते स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया।

बस में आग लगते स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में आग लगने के बाद कई धमाके भी हुए थे। धमाकों का कारण बस सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है। बस में 5 से ज्यादा सिलेंडर थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में आग लगने के बाद कई धमाके भी हुए थे। धमाकों का कारण बस सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है। बस में 5 से ज्यादा सिलेंडर थे।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार प्रशासन को इन हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कहा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बार प्रशासन को इन हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कहा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

जयपुर के SMS हॉस्पिटल में अलर्ट

बस हादसे की जानकारी मिलते ही जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में टीम को अलर्ट रखा गया है। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी भी मौके पर रवाना हुआ हैं।

अभी दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। जिला पुलिस की विशेष टीम और सिविल डिफेंस की टीम भी रवाना हो गई हैं।

बीते दिनों हुए बड़े हादसे

14 अक्टूबर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई थी। इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई थी।

24 अक्टूबर: कुरनूल में एसी बस से बाइक टकराने के बाद आग लग गई थी। हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। 19 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई।

25 अक्टूबर: एमपी के अशोकनगर जिले में शनिवार रात बस में आग लग गई। यह शिवपुरी जिले के पिछोर से इंदौर जा रही थी। बस पूरी तरह जल गई। इसमें इंदौर जाने वाले यात्री सवार थे। बस में सवार एक पुलिसकर्मी और ड्राइवर ने कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

26 अक्टूबर: लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस का टायर फट गया। इसके बाद बस में आग लग गई। बय में 70 यात्री सवार थे, सभी बाल-बाल बचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *