- जीएलए के छात्रों की टीम ने गोवा और जयपुर में आयोजित कई खेल प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग
मथुरा : गोवा की जमीं पर गोवा को हराकर जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के छात्रों ने चैंपियनशिप कर कब्जा जमाकर गोल्ड मेड़ल हासिल किया है। गोवा बीच टारगेट बाॅल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने छात्रों के हुनर की जमकर तारीफ की।
बीते दिनों गोवा में आयोजित हुई चार दिवसीय राष्ट्रीय सीनियर बीच टारगेट बाॅल चैंपियनशिप में 14 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया। सीनियर बालक और बालिका वर्ग में आयोजित हुई प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग से जीएलए विश्वविद्यालय की टीम को भी प्रतिभाग करने अवसर मिला। जीएलए की टीम में शामिल 10 छात्र अमन श्रीवास्तव, रितिक गुप्ता, आनंद कुमार, पवन कुमार, तुषार, अरवल सिंह, फाल्गुन पटेल, दिव्यांश शर्मा, रोहित कुमार और कृश यादव उत्तर प्रदेष राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए गोवा पहुंचे।
शुरूआती दौर से ही जीएलए के छात्रों की टीम ने अपने हाथों की कलाईयों का बेहतर इस्तमाल करते हुए महाराष्ट्र की टीम को 7-2 से हराया। इसके बाद गोवा की टीम को 5-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विश्विवद्यालय की स्पोर्टस टीम का आशीर्वाद लेकर पहुंचे छात्रों ने क्वार्टर फाइनल में अपना दम दिखाते हुए केरल को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में तेलंगाना टीम के हाथों की कलाईयों को थामते हुए अपने कलाईयों के बेहतर प्रदर्शन से 10-0 से फाइनल में प्रवेश किया। अब बारी थी फाइनल के साथ चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने की। गोवा टीम के साथ फाइनल खेलने के लिए उतरे जीएलए के छात्रों ने फिर से गोवा को गोवा की जमीं पर जोर का झटका देते हुए 6-2 से राष्ट्रीय सीनियर बीच टारगेट बाॅल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।
गोवा बीच टारगेट बाॅल एसोसिएषन के पदाधिकारियों ने जीएलए के छात्रों को गोल्ड मेड़ल, ट्राॅफी और चैम्पियनशिप से नवाजा। इस अवसर पर गोवा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह राष्ट्रीय टारगेट बाॅल प्रतियोगिता यादगार रहेगी। क्योंकि जिस प्रकार जीएलए के छात्रों ने एक बाद एक टीम को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की है वह सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय के खेल विभाग के कोचों द्वारा दी जा रही बेहतर ट्रेनिंग का परिणाम है।
वहीं इलाइट यूनिवर्सिटी स्पोर्टस एलीएंस ऑफ़ इंडिया (यूईएसएआई) द्वारा आयोजित सेंट्रल जॉन में विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल और बास्केटबाॅल टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विदित रहे कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित इंडोर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में विश्वविद्यालय की टीम में छात्र हर्षित शर्मा, आयुष्मान वर्मा, मोंटी शर्मा, यश राज सिंह, ऋषिकेश राय, राजवीर सिंह, विशाल कौशिक, आकाश राजपूत, सौरव कुमार, आदित्य कुमार, अमन सिंह और प्रियांशु आदि ने अपने प्रतिद्वंदी को परास्त करके सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। सेमीफाइनल में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी को लगातार 3 सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ से था, जो कि काफी रोमांचित हुआ और द्वितीय स्थान प्राप्त करके जीएलए की टीम ने ट्रॉफी और सिल्वर मेड़ल एवं 30 हजार नकद पुरस्कार प्राप्त किया।
बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में छात्र विवेक, रितिक, आर्यांष, कमल, उत्कर्श, राहुल, विष्णु, विकल्प, ऐश्वर्या, शशि, आलोक, कार्तिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके सिल्वर मेड़ल एवं ट्राॅफी और 30 हजार का नकद पुरस्कार प्राप्त किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र राजीव पाराशर, कुणाल शर्मा, आलोक कुमार, दीपक कुमार, किरण, सौरव सिंह, विपिन सिंह, सुमित कुमार, पवन कुमार, अनुराग बालियान आदि कबड्डी टीम ने बहुत अच्छा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान शोभित यूनिवर्सिटी को 46-16 से माधव यूनिवर्सिटी को 43-19 से हराकर बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे।
प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर लौटे छात्रों को जीएलए विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विवेक अग्रवाल, उपकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, स्टूडेंट वेलफयर के डिप्टी डीन डाॅ. हिमांशु शर्मा, स्पोर्टस टीम से कोच भूपेन्द्र कुमार मिश्रा, जेपी सिंह, अमित कुमार सिंह, श्याम नारायण राय व आशीष कुमार राय ने छात्र खिलाड़ियों को बधाई दी।
सीएफओ विवेक अग्रवाल ने कहा कि जीएलए में खेल के बहुत संसाधन उपलब्ध हैं। छात्रों को पढ़ाई के अलावा खेलों में भी प्रतिभाग करने के लिए आगे आने की जरूरत है। खेल विभाग के कोच छात्र-छात्राओं को बेहतर ट्रेनिंग देने में जुटे हुए हैं। बेहतर ट्रेनिंग का ही परिणाम है कि छात्र दूसरे प्रदेशों की जमीं पर जीएलए के साथ-साथ अपने प्रदेश और ब्रज का नाम रोशन कर रहे हैं।