भोपाल। राहुल गांधी द्वारा नोटबंदी व जीएसटी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर किए हमले का जवाब गुजरात से आया है। गुजरात चुनाव में प्रचार कर रहे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मोदी माडल फेल होता तो राहुल गांधी आज टोपी की जगह टीका लगाए नही घूम रहे होते।
अहमदाबाद की निकोल विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी जगदीश भाई विश्वकर्मा के समर्थन में आयोजित अन्य भाषा –भाषी समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी कहते है की मोदी माडल ने कुछ नही किया। देश को मोदी मॉडल से कुछ नही मिला। मोदी माडल ने क्या किया यह गुजरात मे प्रचार के लिए आये राहुल जी के माथे पर का चंदन बता रहा हैं। यह मोदी मॉडल का ही कमाल है कि टोपी लगाने वाले अब तिलक लगा रहे है और क्या चाहिए।
इसलिए दोबारा सरकार नहीं बना पाती कांग्रेस
गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कि सरकार दोबारा क्यू नही बन पाती है क्योंकि वह केवल तुष्टि करण की राजनीति और झूठे वादे कर सत्ता पाते है। मैं कई दिनों से गुजरात में चुनावी प्रचार कर रहा हूं हर जगह मोदी मोदी जी गूंज सुनाई और भाजपा ही दिखाई दे रही है। भाजपा के मंच पर ही भारत माता की जय के नारे लगते है बाकी के दल दो अपनी अपनी जय के नारे लगाते है। 27 सालों से गुजरात और 17 सालों से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है गुजरात जी तने के बाद मध्य प्रदेश में भी भाजपा का परचम फिर लहराएगा यह तय है।