नई दिल्ली : देश की राजधानी नई दिल्ली के जंतर मंतर में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन पिछले 7 दिन से जारी है। महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और शोषण जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को जंतर मंतर पहुंचे और पहलवानों से मुलाक़ात की।

पहलवानों से मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी पर लटकाने की मांग की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दुख की बात है कि जिन लड़कियों ने भारत का नाम रोशन किया उनके साथ किसी आदमी ने गलत काम किया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए जंतर-मंतर पर क्यों बैठना पड़ रहा है। केजरीवाल ने सरकार को याद दिलाया कि साल 2011 में इसी जंतर मंतर से सरकार बदल गई थी।

केजरीवाल ने कहा, ‘जंतर मंतर देश की पवित्र धरती है। 2011 में हमने भी यहीं से आंदोलन शुरू किया, जिसने देश की राजनीति बदल दी। इन बच्चों के आंदोलन से देश की खेल व्यवस्था बदल जाएगी। मैं सबसे यही कहना चाहता हूं जो-जो लोग भारत से प्यार करते हैं, मैं अपील करता हूं छुट्टी लेकर यहां आओ, इनके साथ खड़े हो।

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, ‘एक बुजुर्गे आए बोले मोदी जी ने सही नहीं किया, …ये बेचारी लड़कियां दुराचारी के खिलाफ़ FIR दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रही हैं, तो मन में सवाल उठ रहा है कि मोदी जी उसको क्यों बचा रहे हैं।’ जब मैंने पूछा ऐसे आदमी को सब क्यों बचा रहे हैं। तो उन्होंने बोला का ऐसा संदेश जा रहे है देश में कि अगर इनकी पार्टी के किसी आदमी गलत काम करेगा तो उसका बाल भी बांका नहीं किया जाएगा।

One thought on “पहलवानों के बीच पहुंचे केजरीवाल, दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी पर लटकाने की बात कही”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner