- मतदाता पहले अपने मत का प्रयोग कर करें कोई दूजा काम
मथुरा : चुनाव चाहे विधानसभा, लोकसभा, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत या नगर निकाय के हों। यह सभी लोकतंत्र का हिस्सा हैं। जिसे एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व में अपने एक कीमती वोट की आहूति देना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। यही जिम्मेदारी गांव से लेकर नगर और प्रदेश तथा देश की सरकार चुनने में अह्म भूमिका निभाती है। इसलिए 4 मई सुबह उठकर नगर की सरकार चुनने में अपना पूर्ण योगदान दें।
जिस प्रकार एक कहावत है कि पहले पेट पूजा फिर काम दूजा। ठीक उसी प्रकार 4 मई सुबह पहले मतदान करें फिर कोई दूजा काम करें। क्योंकि इसी मतदान से शहर की सरकार बनेगी, जो कि शहर का विकास कर भूत और भविष्य तय करेगी। यह भी किसी से छुपा नहीं है कि इस स्वतंत्र देश में हम सभी स्वतंत्र है। इसलिए स्वतंत्र होकर अपने मतदान का प्रयोग नगर की अच्छी सरकार चुनने में करें। नगर की सरकार नगर से लेकर युवाओं के विकास को संजोने का तो कार्य करेगी ही, बल्कि सरकार तक जन-जन की आवाज को भी पहुंचाने का कार्य करेगी।
मतदाता ही लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं, लेकिन अपने बहुमूल्य मत की ताकत को नहीं जानने के कारण मतदाता स्वतंत्र मतदान नहीं कर पा रहे हैं। हमारा एक वोट नगर के किसी नेता की केवल हार-जीत ही तय नहीं करता, बल्कि सरकार बनाने में भी महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। मसलन लोकतंत्र के इस यज्ञ में वोट आहूति की तरह है। इसलिए मेरा आप सभी से निवेदन है कि अपने अधिकार का प्रयोग करें।
इस चुनावी पर्व पर यह भी कोशिश हो कि मतदान प्रतिशत का ग्राफ अधिक से अधिक हो। इसके लिए भी युवाओं को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अतिआवश्यकता है। बुजुर्गों और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को भी मतदान स्थल तक पहुंचाकर सहयोग करने में मतदाता भूमिका निभाएं।
नारायण दास अग्रवाल
कुलाधिपति, जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा