स्पोर्ट्स डेस्क, दैनिक उजाला लाइव : आईपीएल 2023 के फाइलन में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्‍जा कर लिया है। इस टूर्नामेंट के तहत करीब दो महीने तक खेले गए बैक टू बैक 74 मुकाबले खेले गए। इस दौरान क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहा और फैंस ने भी इन मैचों को जमकर लुत्‍फ उठाया। आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम अब वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्‍लैंड रवाना हो चुकी है। जहां वह 7 से 11 जून तक ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को वनडे वर्ल्‍ड कप तक बैक टू बैक सीरीज खेलनी है। आइये आपको भी बताते हैं कि वनडे वर्ल्‍ड कप तक भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल क्‍या है?

दो महीने तक बैक टू बैक आईपीएल मुकाबले खेलने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्‍लैंड रवाना हो चुकी है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है कि इस महामुकाबले के बाद भारतीय टीम को करीब एक महीने का आराम दिया जा सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया को इसी महीने 20 से 30 जून तक अफगानिस्तान के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है, जिसे अब रद्द करने की तैयारी है।

टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है। जहां 12 जुलाई से 31 अगस्त तक दो टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर अफगानिस्तान के खिलाफ इस महीने होने वाली सीरीज रद्द हो जाती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम खिलाड़ियों को एक महीने का आराम मिल जाएगा।

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन सीरीज के बाद टीम इंडिया को सितंबर में एशिया कप 2023 में हिस्‍सा लेना है। एशिया कप की मेजबानी इस बार पाकिस्‍तान के पास है। भारत के पाकिस्‍तान का दौरान करने से इंकार करने बाद इसके वेन्‍यू को लेकर पेच फंसा हुआ है। इसी वजह से अभी तक शेड्यूल भी जारी नहीं हो सका है। इस टूर्नामेंट के तहत कुल 12 वनडे मैच खेले जाने हैं।

एशिया कप के बाद और वनडे वर्ल्‍ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। वनडे वर्ल्‍ड कप की तैयारी को लेकर टीम इंडिया के लिए यह सीरीज अहम मानी जा रही है।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के ठीक बाद टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप खेलेगी। बता दें कि 12 साल बाद भारत को वनडे वर्ल्‍ड कप की मेजबानी मिली है। भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले इस वनडे वर्ल्‍ड के तहत अक्‍टूबर-नवंबर में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner