बरेली : बरेली की शुगर मिल में जीएम ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच लड़ाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं की दौर जारी है। अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने अपने बयान से फिर इसे हवा दे दी है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी कोई ज्योति मौर्य के समर्थन और आलोक मौर्य के विरोध में अपनी बात कर रहा है तो कोई ज्योति मौर्य के विरोध और आलोक मौर्य के समर्थन में पोस्ट लिख रहा है। वहीं पीसीएस अफसर के पति आलोक का आरोप है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध हैं। आलोक मौर्य का आरोप है कि उनकी पत्नी ज्योति ने अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रची है।
इन सब के बीच इस पूरे विवाद पर अब ‘यूपी में का बा’ गाने वालीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के कैमूर जिले में उन्होंने कहा कि जिस तरह से ज्योति मौर्य की चर्चाएं हो रही हैं, इसी तरह से मनीष दुबे की चर्चाएं भी होनी चाहिए। लड़कियां ही हर समय चर्चाओं की पात्र क्यों बनती है?
लोक गायिका ने कहा कि अगर ज्योति मौर्य शादीशुदा है तो मनीष दुबे भी शादीशुदा है, जो उसका प्रेमी बताया जा रहा है. अगर ज्योति मौर्य अपने पति के साथ चीट की है तो मनीष दुबे भी अपने पत्नी के साथ चीट कर रहा है। नेहा सिंह राठौड़ ने कहा, “रही बात आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य की तो आलोक मौर्य ने झूठ बोलकर अपनी शादी ज्योति मौर्य से की थी, बता कर कि वह ग्राम पंचायत अधिकारी है। लेकिन शादी के बाद सारी सच्चाई सामने आ गई। शादी की नींव अगर झूठ पर टिकी हो तो वह ज्यादा दिन चल भी नहीं सकती है।”
नेहा ने आगे कहा “ऐसा नहीं है कि सभी लड़कियां गलत होती हैं। अगर शादीशुदा लड़कियों को मायके से भी दबाव रहता है। काफी दान दहेज देकर शादी की जाती है। अगर ज्योति मौर्य को आलोक के ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं होने की बात शादी के बाद पता चली होगी है, तो वह दबाव में कुछ नहीं बोल पाई होगी। लेकिन ज्योति मौर्य से ज्यादा गलती उनके पति आलोक मौर्य ने की है। पहली गलती आलोक ने की है तो दूसरी गलती ज्योति मौर्य ने की है।”