लखनऊ : यूपी की बहुचर्चित पीसीएस व एसडीएम ज्योति मौर्या के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में जांच तेज हो गई है। जांच कमेटी ने ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। आलोक को साक्ष्य के साथ बयान दर्ज कराने के लिए कमेटी ने बुलाया है। इतना ही नहीं ज्योति मौर्य के छह अलग अलग बैंक खातों का जांच कमेटी ने मांगा ब्यौरा मांगा है। आपको बता दें कि आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में जांच कमेटी लखनऊ में निलंबित होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर भी जानकारी जुटाई. बताया जा रहा है कि चार होटलों से भी ब्यौरा तलब किया है, जिसमें कुछ महीने पहले ज्योति और मनीष दुबे ठहरे थे। आलोक मौर्या ने आरोप लगाया है ज्योति मौर्या पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति बनाई है। आलोक मौर्य ने शिकायत में 32 पन्नों की डायरी सौंपी है। इस डायरी में लाखों के लेनदेन का ब्यौरा दर्ज है। जांच कमेटी का कहना है कि डायरी की राइटिंग की जांच अलग से होगी।
बताया जा रहा है पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या को बुलाने की तारीख सार्वजनिक नहीं की जाएगी, वरना जांच प्रभावित हो सकती है। जांच कमेटी के सदस्य ने लखनऊ के कुछ कार्यालयों से भी दस्तावेज जुटाए हैं। 15 दिनों के अंदर कमेटी को मामले की जांच पूरी करनी है। शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।