दैनिक उजाला, बरेली : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक शुक्रवार को चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क मे हुई। बैठक में अगस्त व सितंबर माह में शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति तैयार की गई।
जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि समान काम, समान वेतन, मानदेय वृद्धि, स्थायीकरण आदि मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी है। बैठक मे संरक्षक विनीत चौबे ने कहा कि इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखकर संघर्ष किया जायेगा। यदि अगस्त माह में प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षामित्रों की मांगों पर उचित निर्णय नही लिया गया तो, सितंबर माह में संघ अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसी के साथ फरीदपुर व रामनगर ब्लॉक निष्क्रिय के चलते कार्यकारिणी भंग कर दी है।
महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने कहा कि पदाधिकारी व शिक्षामित्र कमर कस लें और शिक्षामित्र एकजुटता पर जोर दें।
इस मौके पर विनीत चौबे, अनिल यादव, भगवान सिंह यादव, धर्मेंद्र पटेल, अचल सक्सेना, हेत सिंह यादव, सतीश चंद्र गंगवार, सत्यम गंगवार, ओमप्रकाश, मुंशीलाल, सुरेंद्र पाल वर्मा, नारायन दास, आसिम हुसैन, फरजंद अली सहित कई पदाधिकारी व शिक्षामित्र मौजूद रहे।