नोएडा : 19 अगस्त को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। हरियाली तीज महिलाओं और लड़कियों का पर्व है। हर साल सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और माता पार्वती और महादेव का पूजन करती हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर भी हरियाली तीज का त्योहार मना रही है।
सीमा हैदर ने वीडियो जारी कर देश को दी हरियाली तीज की बधाई दी। सीमा ने कहा कि वह पूरे परिवार के साथ हरियाली तीज का त्योहार मना रही है। पति के लिए हरियाली तीज मना रही है। सीमा ने कहा कि वह मेरे परिवार सहित पूरे देश की हरियाली की कामना करती है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के तंत्र में देश खुशहाल रहे। वीडियो में सीमा हरी साड़ी पहने हुए नजर आ रही है। सीमा पूजा करती हुई दिखाई दी। सीमा ने भगवान को भोग लगाया, जिसके बाद सचिन के माथे पर तिलक लगाकर पूजा की।
ज्योतिषाचार्य डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज या हरियाली तीज कहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाली तीज के दिन सोलह श्रृंगार करें और हाथों में हरे रंग की चूड़ियां पहनें। इस दिन मेहंदी लगाने का बड़ा ही महत्व है। मान्यता है कि नवविवाहिता अपने पिता के घर जाएं और वहीं व्रत करें। इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं और सावन के गीत गाती हैं। कहा जाता है कि मां पार्वती ने इसी दिन कठोर तपस्या कर भगवान शंकर को प्राप्त किया था। महिलाएं अपने दांपत्य जीवन में अभिवृद्धि और पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।