उज्जैन : सावन में उज्जैन में रोज श्रद्धालुओं का मेला लग रहा है। महाकाल के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। यहां रोज लाखों भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं। शनिवार और रविवार के साथ ही सावन माह के सोमवार पर भी शहर में तिलभर जगह भी नहीं बच रही है। भक्तों के साथ ही यहां गाड़ियों की रेलमपेल भी मच रही है। महज 16 दिनों में यहां एक करोड़ से ज्यादा गाड़ियां आ चुकी हैं।
ट्रैफिक टीआइ दिलीप परमार के अनुसार 1 से 16 अगस्त तक की अवधि में शहर में रिकार्ड संख्या में वाहन आए- ट्रैफिक पुलिस ने 1 से 16 अगस्त तक शहर में आए वाहनों का डाटा इकट्ठा किया। इस डाटा को देख हर कोई चौंक उठा। ट्रैफिक टीआइ दिलीप परमार के अनुसार 1 से 16 अगस्त तक की अवधि में शहर में रिकार्ड संख्या में वाहन आए। इन 16 दिनों में उज्जैन में सवा करोड़ से ज्यादा वाहन आए।
चार दिनों में ही 34 लाख वाहन शहर में आ चुके थे- ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुटाए गए डाटा के अनुसार इस दौरान 11 से 14 अगस्त तक शहर में बड़ी संख्या में वाहन आए। इन चार दिनों में ही 34 लाख वाहन शहर में आ चुके थे। 11 अगस्त को 6,97,175 वाहन, 12 अगस्त को 9,11,402 वाहन, 13 अगस्त को 8,70,905 वाहन और 14 अगस्त को 9,45,275 वाहन शहर में पहुंचे।
माना जा रहा है कि इस दिन 10 से 12 लाख वाहन शहर पहुंचेंगे- इससे शहर में नागपंचमी और सवारी दर्शन के लिए आनेवालों भक्तों के वाहनों का भी अनुमान लगाया गया है। माना जा रहा है कि इस दिन 10 से 12 लाख वाहन शहर पहुंचेंगे।