लखनऊ : पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) और सचिन मीना (Sachin Meena) की लव स्टोरी तो सोशल मीडिया (Social Media) पर अब भी छाई हुई है। इस बीच बॉर्डर पार की प्रेम कहानियों में अब एक और कड़ी जुड़ गई है। नई कहानी यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से आई है, जहां, दक्षिण कोरिया की युवती किम बोह-नी अपने प्रेमी सुखजीत सिंह से मिलने के लिए सात समुंदर पार कर भारत पहुंच गई और फिर दोनों ने एक साथ सिख रीति रिवाज से शादी की।

क्षेत्र के गांव उदना निवासी सुखजीत सिंह 2016 में विदेश घूमने गए थे। अब वह दक्षिण कोरिया के दामाद बन गए हैं। 16 अगस्त को शादी के बाद वह सुर्खियों में है। उनकी पत्नी किम वोन हीं रविवार को परिवार के साथ खुश थी, लेकिन बिजली कटौती से वह परेशान दिखी।

स्वजनों ने बताया कि दिन में सुबह साढ़े छह बजे से शाम चार बजे तक ही आपूर्ति मिलती है उसमें भी कई बार बिजली आती जाती रहती है, दोपहर में घर के पास पेड़ों की छाया में उन्हें कुछ राहत महसूस होती है लेकिन फिर भी गर्मी महसूस होती है। इस दौरान दक्षिण कोरियन दुल्हन को देखने के लिए पूरे दिन रिश्तेदारों का भी आना जाना लगा रहा।

दिल्ली से मंगाया कोरियन फूड

किम वोन हीं फिलहाल तो खाने में चाय, पराठा, न्यूट्रेला, नूडल्स के अलावा भारतीय भोजन भी खा रही है, लेकिन उन्हें मांसाहारी खाना अत्यधिक पसंद है। इसलिए स्वजनों ने उनके लिए दिल्ली से कोरियन फूड मंगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner