जबलपुर : आज-कल ज्योति मौर्या जैसे केस और सरहद पार् की ख़बरें तमाम देखने को मिल रही है। अब हाल ही में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी करने वाले रामजी पटेल की शादी जब रोशनी पटेल के साथ फिक्स हुई तो रामजी बहुत खुश था और 25 मई सन 2002 को दोनों की धूमधाम के साथ शादी हुई। जब रामजी और रोशनी की शादी हुई तब रोशनी ने केवल फर्स्ट ईयर तक पढ़ाई की हुई थी और शादी के बाद रोशनी ने आगे पढ़ाई करने की इच्छा जताई तो रामजी ने बिना कुछ सोचे अपनी छोटी सी पगार के भरोसे रोशनी को बीए, एम.ए और बी.टी.आई की पढ़ाई करवाई। पढ़ाई करने के बाद रोशनी ने भी शिक्षा विभाग में अप्लाई किया और 2009 में रोशनी सरकारी शिक्षक बन गई जिसके बाद रामजी और रोशनी मैहर के पास सरकारी स्कूल में पदस्थ हो गई।
रामजी ने छोटी सी तनखाह की कमाई से लाखों रुपए लगाकर रोशनी को पढ़ाया- लिखाया लेकिन अब उसी पत्नी के रवैए से परेशान रामजी न्याय की भीख मांगते फिर रहा है। शादी के बाद जीवन की खुशियां तो रामजी पटेल को नसीब नहीं हुई लेकिन पत्नी की बेवफाई से अब रामजी पटेल के सारे सपनों पर पानी जरूर फिर गया और जिस रोशनी को अपनी पत्नी बनाकर घर लाया, पढ़ाई कराकर नौकरी लगवाई अब वह रामजी को तकलीफ दे रही है।
2015 में रोशनी का ट्रांसफर जबलपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में हो गया पर पति रामजी मैहर में ही पदस्थ रहें। जबलपुर जिले में ट्रांसफर के बाद रोशनी की मुलाकात श्यामसुंदर पटेल नाम के व्यक्ति से हुई जो कि कटनी जिले एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। यहां से रोशनी ने अपने पति के साथ शुरु कर दिया बेवफाई करना।
रामजी और रोशनी के दो बच्चे भी है। पति पत्नी के बीच तीसरे इंसान की एंट्री से दोनों में दूरियां बढ़ने लगी और रोशनी को शादी के 17 साल बाद यह याद आया कि पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता है। पति से छुटकारा पाने के लिए 2018 में रोशनी ने रामजी के खिलाफ पुलिस में दहेज प्रताड़ना का केस करते हुए अपने दोनों बच्चों को लेकर अलग रहने लगी। परेशान रामजी ने जनसुनवाई के माध्यम से जबलपुर के एसपी कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई साथ ही कटनी जिले में पदस्थ श्यामसुंदर पटेल की शिकायत भी तमाम कार्यालयों में की।
रामजी पटेल का कहना है कि उसने पत्नी के नाम पर पचास लाख रुपए कीमत के तीन प्लॉट लिए थे। शादी के बादएक मकान भी बनवाया था। पर पत्नी की पढ़ाई में पैसा लग गया और मकान आज भी अधूरा हालत पड़ा हुआ है। रोशनी और श्यामसुंदर को साथ में देखने बाद जब रामजी ने इस बात पर आपत्ति जताई तो श्यामसुंदर रामजी को जान से मारने की धमकी देने लगा। रोशनी पटेल जहां रहती है वहां श्यामसुंदर पटेल का आना जाना रहता है। रामजी का कहना है कि दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं। श्यामसुंदर को आते जाते कई बार रामजी ने खुद भी देखा।