दैनिक उजाला, कोटा : अगर आप भी अपने घर में लापरवाही बरतते है तो थोड़ा सावधान हो जाए। राजस्थान के कोटा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक शख्स जैसे ही सोने के लिए तकिये को लिया तो उसके नीचे किंग कोबरा बैठा हुआ था जिसे देख वह हक्का बक्का रह गया। सांप की लंबाई 5 फीट से भी ज्यादा थी इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि पूरी घटना कोटा स्थित भामाशाह मंडी की है। जहां एक दुकान में जब दुकानदार बिस्तर पर रखे तकिये को उठाया तो किंग कोबरा नीचे दिखा। वो डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए।
दुकान में काम करने वाले एक मजदूर ने कहा कि जैसे ही हमने तकिया हटाया सांप फन फैलाकर खड़ा हो गया। हम फौरन वहां से हट गए और बाहर आकर सांप पकड़ने वाले (स्नेक कैचर) को बुलाया। जिसने सांप को पकड़कर फॉरेस्ट अधिकारी की मदद से उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
स्नेक कैचर ने बताया कि गर्मी व उमस के चलते इन दिनों सांप अपने बिल से बाहर निकल रहे हैं। कभी-कभी वे रास्ता भटक जाते है और आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि किंग कोबरा बेहद खतरनाक सांप होता है। इसके काटने से आदमी की मौत भी हो सकती है।