मैनपुरी : जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां 40 हजार रुपए की रिश्वत ना मिलने पर सिपाहियों ने 2 भाइयों को लॉकअप में पूरी रात बुरी तरह से पीटा। अब मामला संज्ञान में आने के बाद सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना बेवर थाना इलाके के नबीगंज कस्बे की है। जहां मैनपुरी में एक घर में हुए विवाद के बाद पुलिस के सिपाही 2 भाइयों को घर से उठाकर पुलिस चौकी ले आए और उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। जिसके बाद उन्हें छोड़ने के एवज में ये सिपाही रिश्वत के रुप में 40 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। पैसा नहीं देने पर सिपाहियों ने दोनों भाइयों को पूरी रात पट्टा और बेल्ट से बुरी तरह से पीटा। दोनों भाइयों के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं।

आपको बता दें कि 26 अगस्त को नबीगंज के रहने वाले दो भाई आदेश कुमार और सन्तोष कुमार की अपने ही परिवार में मामूली कहासुनी हो गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिपाही करतार सिंह, समोद तोमर और लोकेन्द्र सिंह दोनों भाइयों को उठाकर पुलिस चौकी ले आए। बेवर थाने की पुलिस चौकी में उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया गया। इसके बाद इन सिपाहियों ने दलाल राजीव चौहान के जरिए दोनों भाइयों को छोड़ने के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की और पैसा नहीं देने पर दोनों भाइयों का पुलिस ने चालान कर दिया। हालांकि इस मामले के मीडिया में आ जाने के बाद मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार ने मामले की जांच भोगांव के सीओ को करने का आदेश दिया और दोनों सिपाहियों को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner